
मेरा जान से भी प्यारा वतन भारत को समर्पित............
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
हिमालय की ऊँचाई न दिखे ,तो देख लो हिंद कितना गहरा है
सरहद छूने की कोशिश मत करना ,उसपर हमारा पहरा है !
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
तुम भूल से भी मत कहना ,मेरा वतन बेचारा है
गुलशन में खिला हर फूल मानो , अब बन गया अंगारा है!
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
काश्मीर मांगने की जुर्रत न करना ,वही तो वतन का चेहरा है
लहरा देते है तिरंगा वही पर , होते जहाँ हम खड़ा है !
अब न कहेंगे , सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
करते है हम तुमसे अमन की बाते ,तो समझते हो हमने हारा है
मिट जायेंगे खुद तुम्हे मिटाके ,हर नौजवां ने पुकारा है !
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
सत्य,अहिंसा पाए है हम ,जो गाँधी ,बुद्ध का नारा है
अब तो हिंद का बच्चा-बच्चा भी , भगत सिंह बनने पर अड़ा है !
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है , हिंदुस्तान हमारा है !
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है !
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है !
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है !
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
हिमालय की ऊँचाई न दिखे ,तो देख लो हिंद कितना गहरा है
सरहद छूने की कोशिश मत करना ,उसपर हमारा पहरा है !
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
तुम भूल से भी मत कहना ,मेरा वतन बेचारा है
गुलशन में खिला हर फूल मानो , अब बन गया अंगारा है!
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
काश्मीर मांगने की जुर्रत न करना ,वही तो वतन का चेहरा है
लहरा देते है तिरंगा वही पर , होते जहाँ हम खड़ा है !
अब न कहेंगे , सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
करते है हम तुमसे अमन की बाते ,तो समझते हो हमने हारा है
मिट जायेंगे खुद तुम्हे मिटाके ,हर नौजवां ने पुकारा है !
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है ,हिंदुस्तान हमारा है !
सत्य,अहिंसा पाए है हम ,जो गाँधी ,बुद्ध का नारा है
अब तो हिंद का बच्चा-बच्चा भी , भगत सिंह बनने पर अड़ा है !
अब न कहेंगे ,सदियों से कहते आ रहे है , हिंदुस्तान हमारा है !
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है !
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है !
मेरा वतन मुझे जान से भी प्यारा है !